MS Excel 2016 Introduction Tutorial in Hindi Part 1

इस वीडियो में मैंने MS-Excel 2016 की बिलकुल बेसिक जानकारी दी है| यह बिलकुल नए लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक है| अगर आप एक्सेल  में एक्सपर्ट होना चाहते हैं तो आपको यह जानकारी होना बहुत जरूरी है, क्यों की जिस विषय में आप का बेस सही नहीं तो उस विषय में आप एक्सपर्ट नहीं हो सकते. सो अगर आप MS-Excel की जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इस दिए गए वीडियो को जरूर देखें | MS-Excel 2016  का बेसिक लगभग MS-Excel 2007, 2010, और 2013 के समान ही है. परन्तु फिर भी मेरा  मानना है की आप को पूरी जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखनी चाहिए|