What is incognito mode ,shortcut key and how it is useful
ये आपके लिए क्यों जरूरी है और किस तरह काम करता है|
आजकल आपकी पूरी इनफार्मेशन(information) डाटा(data) के रूप में इंटरनेट(internet) पर बिखरी पड़ी है चाहे वो फेसबुक(facebook) हो, व्हाट्सप्प(whatsapp) हो , ट्विटर(twitter) हो, ड्राप बॉक्स(Drop box) हो, गूगल ड्राइव(Google Drive) हो बस सारा ही डाटा हवा में| सोचीये इतने डाटा की सुरक्षा क्या है, और क्या सुरक्षा की जिम्मेवारी आपको सेवा प्रदान करने वाली कंपनी की है, हाँ कुछ हद तक ये सही है पर अगर आप सुरक्षा नहीं अपनाएंगे तो कोई भी आपको सुरक्षित नहीं कर पायेगा, आजकल हम आये दिन बैंक फ्रॉड(Bank Fraud) के बारे में सुनते हैं, फेसबुक आई-डी हैक(Facebook ID hack) होने की खबरें सुनते हैं इन सबको 100% रोक पाना बड़ा मुश्किल है परन्तु हम कुछ काम अपने स्तर पर कर सकते है जैसे अपने कंप्यूटर में एंटी वायरस (Anti virus)डालना और
उसे अपडेट रखना इसके साथ ही असुरक्षित वेब साइट्स (Insecure Website)पर न जा कर आप
बहुत हद तक सुरक्षित रह सकते हैं |
परन्तु अगर आप अपने कंप्यूटर पर काम कर रहे हैं तो ये सब ठीक है अगर आप किसी और का कंप्यूटर प्रयोग कर रहे हैं तो ये हो सकता है कि आपके लिए सुरक्षित न हो | क्यों कि आप इंटरनेट पर जो भी काम करते हैं उसका कुछ हिस्सा कंप्यूटर में अपने आप सेव होता जाता है जिसको कूकीज(cookies) कहते हैं और ये कूकीज हमारा डाटा लीक (data leak) करने की लिए जिम्मेंवार हो सकती
हैं| तो इससे बचने के लिए आप जब भी किसी और का कंप्यूटर प्रयोग करें तो गुप्त मोड में ही इंटरनेट का प्रयोग करें|
Incognito mode कैसे खोला जाता है
१. इंटरनेट शॉर्टकट को क्लिक करके इंटरनेट नार्मल मोड खोलें
२. इंटरनेट खुलने पर Ctrl+Shift+N बटन दबाएं
३. अब आपके सामने काले रंग की नयी विंडो खुल जाएगी|
Incognito Mode Shortcut |
३. अब आपके सामने काले रंग की नयी विंडो खुल जाएगी|
५. आप पहले से खुली नार्मल विंडो को बंद कर सकते हैं और इस काले रंग वाली विंडो पर काम कर सकते हैं. ये विंडोज नार्मल इंटरनेट विंडो से सुरक्षित है |
Incognito mode किस तरह काम करता है
जब आप Incognito mode पर काम
करते हैं तो इस निजी मोड में रहते हुए आप जो भी Browsing History और Search History करते है वो सारी मिटा देता है और
साथ ही इस मोड के दौरान आपके द्वारा प्रयोग किये गए किसी भी ट्रैकिंग कुकीज़(tracking
cookies) को भी डिलीट कर देता है।
आशा है कि आप निम्नलिखित बिंदु
जान चुके है| कि
Incognito mode shortcut Key, how Incognito mode works, how to switch Incognito mode
आपका धन्यवाद|
0 Comments