"पीआईपी " यानि "पिक्चर इन पिक्चर"  का फीचर वेब यूजर के लिए लांच 


एक निजी वेबसाइट ने खुलासा किया है की व्हाट्सप्प ने अब "पीआईपी " यानि "पिक्चर इन पिक्चर" "Picture-in-Picture "मोड को वेब यूजर " web users "के लिए लांच किया है| जिसमें यूजर बिना किसी थर्ड पार्टी पेजों या ऐप को खोले फोटो जा वीडियो देख सकते हैं |
ये नया फीचर यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम अदि प्लेटफार्म पर होस्टेड वीडियो के लिए उपलब्ध होगा| पिछले साल पीआईपी को आईओएस और एंड्राइड (IOS & Android)  के लिए जारी किया गया था| यूजर को एकबार वेब पेज को रिफ्रेश करके दुबारा लॉगिन करना होगा ये अपने आप अपडेट हो जायेगा|